You are currently viewing बातचीत पाठ का सारांश

बातचीत पाठ का सारांश

Book

दिगंत भाग 2

Chapter Name

बातचीत निबंध

Writer

बालकृष्ण भट्ट

For

Science, Commerce & Arts

Topic

Batchit saransh

Hindi Class 12 Chapter 1 Objective

Click

Hindi Class 12 Chapter 1 Subjective

Click

बातचीत पाठ के सारांश से संबंधित कुछ ऐसे सवाल आपके परीक्षा में पूछे जा सकते हैं-

1. बातचीत पाठ का सारांश लिखें।

2. बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित बातचीत पाठ का सारांश लिखें।

3. बातचीत पाठ का केन्द्रीय भाव बताएं।

4. बातचीत निबंध का सारांश लिखिए।

बातचीत पाठ का सारांश

बातचीत शीर्षक निबंध भारतेंदु युग के प्रमुख साहित्यकार एवं निबंधकार बालकृष्ण भट्ट द्वारा लिखा गया है। जिसमें वाक्शक्ति के संबंध में लेखक ने अपने विचार को बताया है तथा वाक-शक्ति को ईश्वर का वरदान बताया है। बालकृष्ण जी कहते हैं कि वाक-शक्ति अगर मनुष्य में ना होती तो ना जाने इस गूंगी सृष्टि का क्या हाल होता।

वे कहते हैं बातचीत एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से हम अपने अन्दर के विचार, सुख – दुःख और भावनाओं को एक – दुसरे के साथ साझा कर पाते हैं, जो वक-शक्ति के बिना बिल्कुल सम्भव नहीं है। आदमी की अपनी जिंदगी मजेदार बनाने के लिए जैसे खाने, पीने, चलने, फिरने आदि की जरूरत है, वैसे ही बातचीत की भी उसको अत्यंत आवश्यकता है । जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह बातचीत के जरिए भाप बनकर बाहर निकल पड़ता है।

चित्त हल्का और स्वच्छ हो जाता है। बेन जॉनसन कहते हैं कि बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। एडीसन का मत है कि असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है, जिसका तात्पर्य यह हुआ कि जब दो आदमी होते हैं तभी अपना दिल एक दूसरे के सामने खोल कर बातें करते हैं । लेखक कहते हैं कि यूरोप के लोगों में बातचीत का एक गजब का हुनर है। जिसे आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन कहते हैं।

इनके प्रसंग को सुनके कान को अत्यंत सुख मिलता है। इसे सहृदय गोष्ठी भी कहते हैं। अंततः बालकृष्ण भट्ट कहते हैं कि हमें अपने अंदर ऐसी शक्ति पैदा करनी चाहिए जिससे हम अपने आप बातचीत कर ले और बातचीत का यही उत्तम तरीका है। और हम कह सकते हैं कि बालकृष्ण भट्ट द्वारा लिखा गया यह एक शानदार निबंध है जिसमें हमें बातचीत के शैली के बारे में बताया गया है।

यहाँ आपको Bihar Board Hidni Class 12 Chapter 1 बातचीत पाठ का सारांश (Batchit path ka saransh) देखने को मिला जो आपके परीक्षा के लिए बहुत हि महत्वपूर्ण है। Bihar Board 12th Hindi में बातचीत बालकृष्ण भट्ट जी के द्वारा लिखा गया है। यह बातचीत निबंध गद्य खंड अध्याय 1 है। Bihar Board Hindi chapter 1 summary